अलीगढ़:यूपीनिकाय चुनाव को लेकर सोमवार को भारत सरकार राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. राज्यमंत्री ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि उन्हें जितनी बुद्धि है, वह उतना ही काम करते हैं.
सोमवार को निकाय चुनाव के मद्देनजर अलीगढ़ के खैर रोड स्थित सांवरिया गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रभावी मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम, उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा पहुंचे थे. राज्यमंत्री मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों का उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह जो कह रहे हैं, उसमें सत्यता है. राहुल गांधी बाहर जाते हैं तो भारत विरोधी बातें करते हैं. अब उनमें जितनी बुद्धि है, वह उतना ही तो काम करते हैं. जबकि उन्हें इन सारी चीजों से ऊपर उठकर काम करना चाहिए. उन्हें देश के लिए बोलना चाहिए.