उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा बोले, राहुल गांधी में जितनी बुद्धि है, वह उतना ही काम करते हैं

भारत सरकार राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रभावी मतदाता सम्मेलन में अलीगढ़ पहुंचे. उन्होंने राहुल गांधी पर कहा उन्हें उठकर काम करना चाहिए.

राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा
राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा

By

Published : Apr 10, 2023, 8:54 PM IST

राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने राहुल गाधी को लेकर दिया बयान.

अलीगढ़:यूपीनिकाय चुनाव को लेकर सोमवार को भारत सरकार राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. राज्यमंत्री ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि उन्हें जितनी बुद्धि है, वह उतना ही काम करते हैं.

सोमवार को निकाय चुनाव के मद्देनजर अलीगढ़ के खैर रोड स्थित सांवरिया गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रभावी मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम, उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा पहुंचे थे. राज्यमंत्री मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद के कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों का उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह जो कह रहे हैं, उसमें सत्यता है. राहुल गांधी बाहर जाते हैं तो भारत विरोधी बातें करते हैं. अब उनमें जितनी बुद्धि है, वह उतना ही तो काम करते हैं. जबकि उन्हें इन सारी चीजों से ऊपर उठकर काम करना चाहिए. उन्हें देश के लिए बोलना चाहिए.

राज्य मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के नेता होते हुए जब विदेश गए थे. उन्होंने भारत की बात कहकर आए थे. उस समय विदेशों में लोगों को पता नहीं लग रहा था कि यह भारत का विरोधी नेता बोल रहा है या सत्ता पक्ष का. यही काम उनको भी करना चाहिए. जो काम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें-खाना बनाते समय सिलेंडर फटने से मकान हुआ ध्वस्त, 7 लोग गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details