उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनौतीपूर्ण काम है ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी योजना का क्रियान्वयन: कमिश्नर अजय दीप सिंह

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन योजना अभियान के तहत मंडलीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान कमिश्नर अजय दीप सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराना चुनौतीपूर्ण कार्य है.

मंडलीय मीडिया कार्यशाला का किया गया आयोजन.

By

Published : Nov 10, 2019, 12:41 PM IST

अलीगढ़:जनपद में जन योजना अभियान के तहत मंडलीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. मंडलीय मीडिया कार्यशाला में कमिश्नर अजय दीप सिंह ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराना चुनौतीपूर्ण भरा कार्य है.

मंडलीय मीडिया कार्यशाला का किया गया आयोजन.
इसे भी पढ़ें-टीपू सुल्तान को किताब से हटा सकते हैं, लेकिन इतिहास नहीं बदल सकते: इतिहासकार इरफान हबीब

अब गांव में हो सकेगा चौमुखी विकास
जन योजना अभियान के तहत मंडलीय मीडिया कार्यशाला में कमिश्नर अजय दीप सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराना भी बहुत कठिन है. बदलते परिवेश में भी अधिकांश परिवार ग्रामीण क्षेत्र में ही निवास कर रहे हैं.

जीपीडीपी योजना ग्राम वासियों के समुचित और समेकित विकास के लिए तैयार की गई है. एक समय था जब ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्यों को लेकर एकाधिकार समझा जाता था, लेकिन वर्तमान सरकार ने इस समस्या को संज्ञान में लिया है. जीपीडीपी योजना को एक नये रूप और कलेवर में प्रस्तुत किया है. ताकि गांव में चौमुखी विकास हो.

मीडिया है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ
मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. इसलिए मीडिया को समाज के विकास में भागीदार बनना चाहिए. शासन की परिकल्पना और पंचायती राज विभाग के नियंत्रण से खुली बैठकों का आयोजन ऑनलाइन कराया जाएगा. इससे अधिकारी, जनप्रतिनिधियों और ग्राम सभा सदस्यों का उत्तरदायित्व और भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी. खुली बैठक के आयोजन के चलते ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव किसी तरह का पक्षपात नहीं कर सकेंगे.

जब तक ग्रामसभा का कोरम पूरा नहीं होगा तब तक कोई प्रस्ताव पास नहीं हो सकेगा. जन योजना अभियान के तहत मिशन अंत्योदय का सर्वेक्षण, ग्राम सभा का रोस्टर आयोजन, महिला एवं स्वयं सहायता समूह की सहभागिता और विभागों को प्रेरित किया जाना आदि गतिविधियां है. इस कार्यशाला में मंडल भर के अधिकारी और मीडिया के लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details