उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर बहू ने की थी सास की हत्या - two killers arrested

अलीगढ़ पुलिस ने रविवार को एक महिला समेत 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि बहू ने संपत्ति के लालच और प्रेम प्रसंग के चलते सास की हत्या की थी.

प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर बहू ने की थी सास की हत्या
प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर बहू ने की थी सास की हत्या

By

Published : Oct 3, 2021, 9:16 PM IST

अलीगढ़ :जिले के मडराक थाना क्षेत्र के अंतर्गत बढ़ौली फत्ते खां गांव में 4 दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग में बाधा बनने और संपत्ति के लालच में पुत्रबधू अंशुल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला(सास) की हत्या की थी. पुलिस ने इस घटना कर खुलासा कर रविवार को आरोपी महिला अंशुल व उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया है.

बता दें, जिले के मडराक थाना पुलिस को बढ़ौली फतेह खां गांव में बीते मंगलवार को एक 52 वर्षीय महिला कुसुम शर्मा का शव मिला था. मृतक महिला के परिजनों ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जताई थी. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना वाली रात को कुसुम शर्मा अपने घर की छत पर सो रही थी. कुसुम शर्मा के साथ उसकी पुत्रबधू भी छत पर सोई थी, जबकि कुसुम शर्मा का बेटा घर के अंदर कमरे में सोया था.

मंगलवार की सुबह जब परिजनों ने कुशुम को जगाया, तो वह मृतक अवस्था में मिली थी. घटना के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज किया था. काफी जांच-पड़ताल के बाद रविवार को पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में तीन हत्यारोपी अंशुल(पुत्रबधू), योगेश भारद्वाज, लव उपाध्याय को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेजा जा रहा है.

इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी बवाल में दो की मौत, गोरखपुर में सीएम का सभी कार्यक्रम रद्द, लखनऊ लौटे योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details