अलीगढ़ :अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) पर एक यूट्यूबर ने बयानबाजी की है. इसका वीडियो भी सामने आया है. विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस पर नाराजगी जताई है. प्रॉक्टर वसीम अली को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. प्रॉक्टर ने मामले जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है.
छात्रों ने जताया विरोध :एएमयू के पूर्व छात्र नेता फरहान जुबेरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एक यूट्यूबर हैं. वह एक वीडियो में क्लास लेते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी के बारे में बहुत गलत बयानबाजी की. इससे यूनिवर्सिटी की इमेज पर बहुत असर पड़ेगा, जो स्टूडेंट यहां से तालीम हासिल करना चाहते हैं, उनके दिल में यूनिवर्सिटी के लिए नफरत बढ़ेगी. यूट्यूबर ने कहा है कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के जो प्रोफेसर हैं, उनकी औकात 5 रुपए की भी नहीं है. पूर्व छात्र नेता ने कहा कि जिस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हिंदुस्तान की अलग-अलग यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बनते हो, जिस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर दुनिया में अपने रिसर्च से नाम रोशन करते हो, अभी हाल में चंद्रयान 3 को देख लीजिए, वहां पर जो टीम गई है उसमें भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ओल्ड बॉयज रहे हैं. यूनिवर्सिटी को पीएम नरेंद्र मोदी मिनी इंडिया कह चुके हैं.