अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट पर बीते कई दिनों से एक पत्र वायरल हो रहा है. इस पत्र में युवतियों का जिक्र कर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं इस पोस्ट को करने के बाद बकायदा एएमयू पीआरओ और डीएम अलीगढ़ को टैग किया गया है. इस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस भ्रामक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए सिविल लाइन पुलिस ने समीर राजा अली नामक एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
AMU के नाम से बने ट्वीटर अकाउंट पर विवादित लेटर वायरल, एफआईआर दर्ज
AMU के नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट पर 16 जून को एक विवादित लेटर पोस्ट किया गया. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट पर 16 जून को एक विवादित लेटर पोस्ट किया गया है. जिसमें महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस लेटर को पोस्ट करने के साथ ही एएमयू पीआरओ और डीएम अलीगढ़ को टैग किया गया है. इस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. अब यह लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, स्थानीय पुलिस ने इस वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए शहर के सिविल लाइन थाना पर लेटर को पोस्ट करने वाले समीर राजा अली नामक युवक के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें, अभी एएमयू प्रशासन की तरफ से इस वायरल लेटर पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
वायरल पोस्ट पर सिविल लाइन सीओ अभय पांडेय ने बताया कि ट्विटर पर एक पत्र वायरल हो रहा है. उक्त पत्र में महिलाओं के उत्पीड़न के संबंध में विभिन्न व्यक्तियों पर एक व्यक्ति द्वारा आरोप लगाया गया था. इस पत्र के संबंध में थाना पुलिस द्वारा जांच की गई, तो ज्ञात हुआ जो भी तथ्य इस पत्र में दिए गए हैं, वो तथ्यहीन और सत्यता से परे हैं. झूठी और भ्रामक सूचना देने के संबंध में पत्र वायरल करने वाले समीर राजा अली के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में थाना सिविल लाइन पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, विधिक कार्यवाही प्रचलित है.
यह भी पढे़ं: AMU की शोध छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज