अलीगढ़: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम अलीगढ़ मंडल की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने मंडल में संचालित परियोजनाओं को समय , गुणवत्ता व मानक के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का हित सर्वोपरि है. विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है. यदि आवश्यकता पड़ती है, तो अतिरिक्त धन का आवंटन भी किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित कर विकास योजनाओं के संबंध में प्रस्ताव भेजने को कहा है. सीएम ने कहा कि अलीगढ़ मंडल एनसीआर से सीधे तौर पर जुड़ा है. इसलिए क्षेत्र में विकास की संभावनाएं असीमित है.
अलीगढ़ मंडल की समीक्षा बैठक मंगलवार को देर शाम तक चलती रही. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 50 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं समेत कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई. उन्होंने स्मार्ट सिटी और अमृत परियोजनाओं के कार्यों को मानक के अनुरूप व शीघ्रता से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी विभाग की परियोजना के लिए भूमि आवंटन का कार्य बिना किसी देरी के प्राथमिकता से किया जाए.
- सीएम योगी ने मंगलवार शाम अलीगढ़ मंडल की समीक्षा बैठक की.
- सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 50 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा की.
- सीएम ने एटा, कासगंज, हाथरस के डीएम से कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के बारे में जानकारी प्राप्त की.