अलीगढ़ : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ को सम्बोधित करते हुए चंद्र शेखर ने कहा कि बाबा साहब को मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बनाने वाले और अपना हक छीन कर संसद में भेजने वाले मुसलमानों का दिल से सम्मान करता हूं. उन्होंने कहा मैं मुसलमानों को अकलियत या अल्पसंख्यक नहीं कहूंगा. चंद्रशेखर ने कहा पूरे मुल्क में इस्लाम का कल्चर बेहतरीन है . वह अमन और शांति का पैगाम देते हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं.
भाजपा जैसी तानाशाह सरकार के खिलाफ एकजुट हो गठबंधन - भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर - चंद्रशेखर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के रोजा इफ्तार कार्यक्रम
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ को सम्बोधित करते हुए चंद्र शेखर ने कहा कि बाबा साहब को मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बनाने वाले और अपना हक छीन कर संसद में भेजने वाले मुसलमानों का दिल से सम्मान करता हूं. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे थे.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर
चंद्र शेखर ने कहा कि एएमयू के इतिहास से छेड़छाड़ न किया जाए. तोड़ने वाले लोग यह जान लें कि एएमयू कोई फूल नहीं है. जो तोड़ लें. यह गुलदस्ता है. इसको गुलदस्ता ही बना रहने दें, इसी में देश की भलाई है. मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने पर कहा कि हमारे लोगों ने ही टांग खींच ली .
AMU छात्र संघ को सम्बोधित करते हुए चंद्रशेखर ने कही ये बातें : -
- बाबा साहब ने कहा था कि सरकार मजबूर होनी चाहिए ,मजबूत नहीं होनी चाहिए, नहीं तो सरकार तानाशाही हो जाएगी.
- मोदी जी ने 5 साल तानाशाही से सरकार चलाई है.
- अगर इस बार हंग पार्लियामेंट हुई तो सरकार मजबूर बनेगी और तानाशाह सरकार नहीं होगी.
- गठबंधन व्यक्तिगत हितों को लेकर टकरा रहा है और इससे बीजेपी को दोबारा मौका मिल जाएगा, इससे जनता का नुकसान होगा.
- देश के संविधान के साथ जो खड़ा है, मैं उसके साथ हूं.
- अगर मोदी के खिलाफ लड़ेगा तो बहुजन वोट बंट जाएगा ,इसलिए चुनाव नहीं लड़ा .
- बीजेपी के राज में दलित, आदिवासी, मुसलमान सुरक्षित नहीं है .
- एग्जिट पोल भरोसेमंद नहीं है. 23 तारीख को रिजल्ट आ जाएगा. अगर एग्जिट पोल सच्चा है तो भाजपा ने बड़े पैमाने पर वोटों की चोरी की है.
- ईवीएम ट्रांसपेरेंट नहीं है जो कमजोर लोग अपना राजा बनाने की ताकत रखते थे उन्होंने ईवीएम ने छीन लिया है.
- समाज में अन्याय होगा तो लड़ूंगा. जेल नहीं, अगर फांसी की सजा भी मिली तो पीछे नहीं हटूंगा.
- गठबंधन अपना निजी हित छोड़कर भाजपा जैसी तानाशाही सरकार को रोकने के लिए एकजुट हो.