अलीगढ़ः बीजेपी की पूर्व महापौर शकुंतला भारती पर गुंडा टैक्स वसूलने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पूर्व महापौर पर थाना देहली गेट के गूलर रोड निवासी बंटी से चौथ वसूलने और मारपीट कराने का आरोप है. इसमें शकुंतला भारती के पति ज्ञान कुमार गौड़ पर भी केस दर्ज किया गया है. पीड़ित का कहना है कि चौथ नहीं देने पर गुंडे भेजकर मारपीट की गई.
अलीगढ़ में BJP के पूर्व महापौर पर FIR, जानिए उनका जुर्म
अलीगढ़ में बीजेपी की पूर्व महापौर पर गुंडा टैक्स वसूलने का केस दर्ज किया गया है. हाईकोर्ट के आदेश पर थाना देहली गेट पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
BJP के पूर्व महापौर पर मुकदमा दर्ज
मामला लॉकडाउन के दौरान का है. मोटर मैकेनिक का काम करने वाले बंटी ने बताया कि उससे 25 हजार रुपये की मांग की गई थी. रुपये नहीं दिये जाने पर 27 अप्रैल को घर में घुसकर उसके साथ करीब 7-8 लोगों ने डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट की. इसके बाद वे आंख में मिर्ची डालकर फरार हो गये. इस दौरान छोटे भाई को भी उन्होंने बेरहमी से पीटा है. मामले को लेकर पीड़ित थाने में गया, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद उसने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. बंटी के मुताबिक, ये लोग उससे 25 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. मांग पूरी ने करने पर मारपीट की और आंख में लाल मिर्च डाल दी.
पूर्व महापौर पर गुंडा टैक्स वसूलने का आरोप
इस पूरे मामले में यादराम, विशाल, शेखर, मन्नू, किशोरीलाल, विक्की, राहुल सहित बीजेपी की पूर्व महापौर शकुंतला भारती और उनके पति ज्ञान प्रकाश गौड़ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 147, 148,452,323,506,384 लगाया है.