अलीगढ़: मुस्लिम महिला व भाजपा नेता रूबी आसिफ खान ने शारदीय नवरात्र में अपने घर में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की थी. बीजेपी नेता ने मंगलवार को नवमी के दिन विधि विधान से अपने घर में कन्याओं का पूजन किया. रूबी और उनके पति आसिफ खान ने घर आई कन्याओं के पैर धुलेकर उनको भोजन कराया. इसके बाद उनको दक्षिणा और गिफ्ट देकर घर से विदा किया. वह बुधवार को दुर्गा मां की प्रतिमा का बुलंदशहर के नरौरा घाट पर विर्सजन करेंगी.
बता दें, कि रूबी आसिफ खान देवी- देवताओं की मूर्तियों की पूजा करने पर कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. पिछले दिनों उनके घर के बाहर भी पोस्टर लगे थे. जिनमें उन को जिंदा जलाने की धमकी दी गई थी. उसके बाद से उनके घर पर दो पुलिसकर्मी तैनात हैं. वह इस समय भारतीय जनता पार्टी की नेता है और जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष हैं.रूबी आसिफ खान मुसलमान होते हुए भी कुछ समय पहले अपने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की थी. गणेश प्रतिमा स्थापित करने के बाद वह मौलानाओं के निशाने पर भी आ गई. इसपर उनके खिलाफ फतवे भी जारी हुए थे. रूबी ने उन फतवों की कोई परवाह नहीं की और नवरात्री में दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है.