उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों के प्रदर्शन से राजनीतिक दलों ने CAA पर अपना रुख बदला: असद हयात खान - सीएए प्रदर्शन

यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट असद हयात खान ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही कहा कि प्रदर्शन के बाद कई राजनीतिक दलों ने सीएए पर अपना रुख बदला है.

etv bharat
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन जारी.

By

Published : Dec 31, 2019, 5:36 PM IST

अलीगढ़:एएमयू में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन कर रहे लोगों को सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट असद हयात खान ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद कई राजनीतिक दलों ने सीएए पर अपना रुख बदला है.

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन जारी.


सीनियर एडवोकेट ने प्रदर्शनकारियों को किया संबोधित
साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की भी अपील की. उन्होंने प्रशासन से अपराध को रोकने के लिए धारा 144 के दुरुपयोग को रोकने का भी आह्वान किया. उन्होंने बताया कि एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने 15 दिसंबर 2019 की रात को एएमयू छात्रों के खिलाफ पुलिस हिंसा पर एक रिपोर्ट जारी की है.

इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़: छात्रों ने गाया राष्ट्रगान, फाड़ी नागरिकता कानून की प्रतियां

हम एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया को इसके साथ आने के लिए धन्यवाद देते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में एक याचिका प्रस्तुत की. हम एनएचआरसी से तत्काल आधार पर याचिका लेने और घटना की जांच कराने का आग्रह करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details