उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मासूम बच्चों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

यूपी के अलीगढ़ में पुलिस ने मासूम बच्चों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बच्चों को सकुशल बरामद किया और चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

मासूम बच्चों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश
मासूम बच्चों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाशमासूम बच्चों का अपहरण कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Mar 16, 2021, 10:30 PM IST

अलीगढ़: मासूम बच्चों का अपहरण कर बेचने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो बच्चों को बरामद किया है. वहीं चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस के अनुसार अपहरणकर्ता बच्चों को फ्रूटी पिलाकर घर से खेलते हुए अपहरण करते थे और दिल्ली व अन्य जगहों पर 60 से 70 हजार रुपये में बेच देते थे. घटना थाना क्वार्सी क्षेत्र के मौलाना आजाद नगर की है. बच्चे मिलने से परिवार के लोगों ने खुशी जताई है.

पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार.

घर के बाहर खलते बच्चों को बनाते थे निशाना
मौलाना आजाद नगर के जलालुद्दीन का साढे़ तीन साल का बच्चा सुहैब 11 मार्च को घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया था. हालांकि घर वालों ने बच्चे को बहुत तलाशा लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला. वहीं हिना का चार साल का बेटा अयान पिछले छह महीने से गायब था. अयान को भी घर के बाहर खेलते हुए किसी ने अपहरण कर लिया था. मामले में क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था.

60 से 70 हजार में बेचते थे बच्चे
पुलिस ने इस मामले में शेर मोहम्मद और शाहरुख को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की. वहीं दोनों ने बच्चों के अपहरण की घटनाओं को स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने अपहृत बच्चे अयान को मुरादाबाद में 60 हजार रुपये में बेच दिया था. वहीं दूसरे अपहृत बच्चे सुहैब को बिजनौर की रुखसाना को 70 हजार रुपये में बेच दिया था. पुलिस ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्परता दिखाई और पुलिस टीम भेजकर दोनों अपहृत बच्चों को सकुशल बरामद किया.

दिल्ली व मुरादाबाद से बच्चों को किया बरामद
आरोपी की निशानदेही पर अयान को मुरादाबाद के एहसान के यहां से बरामद किया. वहीं दूसरे बच्चे सुहैब को दिल्ली के कर्दमपुर में गली नंबर-3 से रुखसाना के यहां से सकुशल बरामद किया. दोनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. बच्चों को सकुशल पाकर परिवार काफी प्रसन्न है. पुलिस ने इस मामले में शाहरुख और शेर मोहम्मद के साथ बच्चा खरीदने के आरोप में एहसान और रुखसाना के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ेंः छात्र का दिनदहाड़े अपहरण, मारपीट कर भागे बदमाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details