अलीगढ़ः शासन और डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर अलीगढ़ पुलिस ने सक्रिय शराब माफिया और तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ऑपरेशन प्रहार के तहत 25 शराब माफिया और तस्करों पर 04 गैंग पंजीकृत करायें हैं. ये अब थानों में डी-73, 74, 75, 76 गैंग के नाम से जाने जाएंगे. अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड में 125 लोगों से अधिक की मौत हुई थी. जिसमें 86 आरोपी अबतक गिरफ्तार किये जा चुके हैं.
नीरज चौधरी का गैंग थाना पिसावा में पंजीकृत किया गया है. जो डी-73 गैंग के नाम से जाना जाएगा. खैर इलाके के रहने वाले नीरज इस गैंग के लीडर है. इसमें विवेक कुमार, संदीप, वीरपाल सदस्य के रुप में शामिल है. विक्रम सिंह का गैंग भी थाना पिसावा में पंजीकृत है. डी-74 गैंग का लीडर विक्रम के साथ राम खिलौनी, रवि, राजेन्द्र पाल सदस्य के रुप में शामिल हैं. मदन गोपाल उर्फ कालिया का गैंग मडराक में पंजीकृत है. जिसे डी-75 गैंग के नाम से जाना जाएगा. इस गैंग में आठ सदस्य शामिल हैं. दिलीप दुबे का गैंग थाना टप्पल में पंजीकृत है. जो डी-76 गैंग के नाम से जाना जाएगा. जिसमें नौ सदस्य शामिल हैं.