उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी पर लगाया जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप, करणी सेना की शिकायत पर जांच कर रही पुलिस - अलीगढ़ में मुस्लिम पत्नी

अलीगढ़ में शादी के बाद 3 माह से युवक और युवती साथ रह रहे थे. इसी दौरान युवती अपने परिजनों के साथ मिलकर युवक पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगी. पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बरला क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह ने
बरला क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह ने

By

Published : Mar 30, 2023, 10:24 AM IST

बरला क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह ने धर्म परिवर्तन को लेकर दी जानकारी.

अलीगढ़:तहसील अकराबाद क्षेत्र के एक गांव से धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. यहां महिला और उसके परिजनों द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा था. इसके साथ ही महिला ने घर के मंदिर में रखी मूर्तियों को भी बाहर फेंकने की कोशिश की. पीड़ित की शिकायत पर पहुंची करणी सेना ने विरोध जताकर मामले की सूचना पुलिस को दी. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

तहसील अकराबाद के गांव फहीदपुर के रहने वाले अजय ठाकुर ने 3 माह पूर्व यूनुस सलीम की बेटी मुस्कान से प्रेम विवाह किया था. वर्तमान में मुस्कान द्वारा अपने पति अजय और उसके परिजनों पर धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा है. अजय ठाकुर के घर के मंदिर से पत्नी मुस्कान द्वारा मूर्तियां भी फेंकने की कोशिश की जा चुकी है. जब करणी सेना को इस बारे में पता चला तो उसने पीड़ित पक्ष से मिलकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की.

करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव फहीदपुर में एक हिंदू परिवार को जबरन धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा है. पीड़ित की शिकायत के बाद उसने अपने पदाधिकारियों उमेश कुमार सिंह, राजू चौहान, जगमोहन शर्मा, राहुल चौहान के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि गांव के इकलौते हिंदू परिवार को जबरन मुस्लिम धर्म बनाने का प्रयास किया जा रहा था. पीड़ित हिंदू परिवार की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई थी. लेकिन, पुलिस द्वारा उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया.

करणी सेना के पदाधिकारियों ने बरला क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह से मुलाकात कर रोष व्यक्त किया. इसके साथ ही दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि इस तरह की घटनाओं का होना पुलिस और सरकार के लिए चुनौती है. प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी की सरकार होते हुए भी लोगों के हौसले बुलंद हैं. अगर इस तरह की घटनाओं पर प्रशासन द्वारा अंकुश नहीं लगाया गया तो करणी सेना के पदाधिकारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

बरला क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह ने बताया कि धर्म परिवर्तन के संबंध में महिला के वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. इस मामले में पुलिस जांच में सामने आया है कि मामला पति-पत्नी का है. जो अलग-अलग धर्मों के हैं. इसमें महिला द्वारा पति को धर्म परिवर्तन के लिए जबरदस्ती दबाव बनाने का मामला है. घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है. मौके पर पूर्ण शांति व्यवस्था कायम है.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में गर्भवती कुतिया को पीट-पीटकर मार डाला, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details