अलीगढ़: यूपी के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग के निरीक्षण के दौरान सरकारी अस्पताल में लापरवाही सामने आने के मामले में सीएमओ ने स्वास्थ्य महानिदेशक और प्रमुख सचिव को कार्रवाई करने की संस्तुति की है. सीएमओ ने जांच कर रिपोर्ट लखनऊ भेज दी है.
शुक्रवार को चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग पं. दीनदयाल उपाध्याय सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान इमरजेंसी में एक्सीडेंटल मरीज विनेश को एम्बुलेंस से लाया गया था. जिसको इमरजेंसी में डॉक्टर मोहम्मद इस्लाम और फार्मेसिस्ट धर्मेंद्र सिंह तोमर ने देखा था.
गंभीर रूप से घायल विनेश के दोनों पैर, कलाई और कोहनी में फैक्चर है. चेहरे पर भी चोट के निशान हैं. आंख सूजी हुई थी और सिर में चोट थी. इसको देखते हुए इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मोहम्मद इस्लाम ने जल्दबाजी में बिना किसी विशेषज्ञ को दिखाएं कुछ इंजेक्शन लगाकर रेफर कर दिया गया. जबकि अस्पताल परिसर में सभी विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद थे.