अलीगढ़:जनपद में धूल और धुएं के बादल को रोकने के लिए वन विभाग बार्डर एरिया में वृहद वृक्षारोपण करा रहा है. राजस्थान की तरफ से धूल की आंधियों को रोकने और दिल्ली की तरफ से धुंए और धुंध के बादल को रोकने के लिए बॉर्डर पर पौधा रोपण कराया जा रहा हैं. ताकि ग्रीन बेल्ट और विंडब्रेक के जरिए पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सकें. वहीं हरियाणा वन विभाग के साथ मिलकर अलीगढ़ बॉर्डर पर ब्रदर हुड प्लांटेशन की योजना बनाई है. इस योजना के तहत हरियाणा-अलीगढ़ बॉर्डर पर वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा. पौधों के रखरखाव के लिए भारत सरकार की कैंपा योजना के तहत पौधों का 3 साल के लिये संरक्षित किया जाएगा. इसके साथ ही जियो टैगिंग के माध्यम से और 'क्विक कैप्चर एप' के जरिए रोपित पौधों का रख-रखाव किया जाएगा.
पौधारोपण से धुंध और धुएं के बादल रोकेंगे
अक्सर अक्टूबर और नवंबर महीने में धुंध और धुएं का गुबार बादलों पर छा जाता है. इसे रोकने के लिए वन विभाग हरियाणा और दिल्ली से लगे बार्डर पर पौधे लगा रही है. वन विभाग 36 लाख से अधिक पौधे नर्सरी में तैयार कर लिये है. जो कि 13 नर्सरी में पौधे तैयार हैं. हालांकि जिला वन अधिकारी दिवाकर वशिष्ठ ने बताया कि नर्सरी में करीब 44 लाख पौध मौजूद हैं. जिसे अलीगढ़ जिले में 2,520 स्थानों पर रोपित किया जाएगा. इन पौधों में जामुन, सागौन, आम, नीम , अमलतास, अर्जुन पीपल, पाकड़, बरगद शामिल हैं. खैर तहसील की ऊंटवारा में 6 हेक्टेयर के चारागाह में हरियाणा वन विभाग और अलीगढ़ वन विभाग भाईचारा वृक्षारोपण स्थल की स्थापना की गई है. गभाना में भी वृक्षारोपण का क्षेत्र लिया गया है. अलीगढ़ से लगी हरियाणा के पलवल जिले की सीमा पर वृहद पौधारोपण किया जा रहा है. राजस्थान के डेजर्ट को भी रोकने के लिए बार्डर पर प्लांटेशन किया जा रहा है.