अलीगढ़:जनपद अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने अपर मुख्य सचिव गृह व यूपीडा के कार्यपालक अवनीश अवस्थी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सोमवार सुबह अंडला पहुंचे. इस दौरान उनके साथ अलीगढ़ के सांसद, जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने अंडला में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना व मूलभूत ढांचे के विकास के लिए जमीन का मुआयना किया.
यूपीडा की 4 सदस्यीय टीम में एसीईओ श्रीचंद्र वर्मा, ओएसडी ओपी पाठक, डिप्टी कलेक्टर संजय चावला, कर्नल के त्यागी शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए 45.8 हेक्टेयर जमीन की व्यवस्था की गई है और तकरीबन 7 हेक्टेयर जमीन और अलग से ली गई है. वहीं करीब 100 हेक्टेयर जमीन भी और ली जा रही है, जिससे वहां पर रोड, लाइटिंग, ड्रेनेज सिस्टम, सीवरेज का निर्माण हो सके. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि यह सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसको अलीगढ़ में डेवेलप करना है.