उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: अपर मुख्य सचिव ने डिफेंस कॉरिडोर की जमीन का किया निरीक्षण - अलीगढ़ समाचार

अलीगढ़ में अपर मुख्य सचिव व यूपीडा के कार्यपालक अवनीश अवस्थी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सोमवार को डिफेंस कॉरिडोर की जमीन का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने अंडला में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना व मूलभूत ढांचे के विकास के लिए जमीन का मुआयना किया.

aligarh news
कॉरिडोर की जमीन का किया निरीक्षण.

By

Published : Aug 17, 2020, 2:24 PM IST

अलीगढ़:जनपद अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने अपर मुख्य सचिव गृह व यूपीडा के कार्यपालक अवनीश अवस्थी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सोमवार सुबह अंडला पहुंचे. इस दौरान उनके साथ अलीगढ़ के सांसद, जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने अंडला में डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना व मूलभूत ढांचे के विकास के लिए जमीन का मुआयना किया.

यूपीडा की 4 सदस्यीय टीम में एसीईओ श्रीचंद्र वर्मा, ओएसडी ओपी पाठक, डिप्टी कलेक्टर संजय चावला, कर्नल के त्यागी शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए 45.8 हेक्टेयर जमीन की व्यवस्था की गई है और तकरीबन 7 हेक्टेयर जमीन और अलग से ली गई है. वहीं करीब 100 हेक्टेयर जमीन भी और ली जा रही है, जिससे वहां पर रोड, लाइटिंग, ड्रेनेज सिस्टम, सीवरेज का निर्माण हो सके. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि यह सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसको अलीगढ़ में डेवेलप करना है.

उन्होंने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर एरिया का मास्टर प्लान बनाया है, जिसमें लाइटिंग, ड्रेनेज का विकास के साथ आसपास मौजूद गांव का भी डेवलपमेंट होगा. अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर को लेकर अगस्त 2018 में एक मीट का आयोजन किया गया था, जिसमें रक्षा उत्पाद में 3700 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की गई थी.

अपर मुख्य सचिव गृह की तरफ से कहा गया है कि सितंबर तक काम को पूरा किया जाएगा और एक माह के अंदर उद्यमियों को जमीन पर कब्जा मिल जाएगा. करीब ढाई हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा. इस संबंध में बिजली, पीडब्ल्यूडी, जल निगम व पुलिस विभाग के द्वारा व्यवस्थाएं पूरी की जाएंगी. उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट, झांसी, आगरा के साथ अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details