अलीगढ़:जिले में पांच दिन पहले हुए साधु हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतक साधु के नाती को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि साधु द्वारा अक्सर चोरी के आरोप लगाने से गुस्सा होकर नाती ने अपने बाबा की हत्या कर दी. साधु बिजली विभाग का रिटायर्ड लाइनमैन था. पकड़े गए आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा और रस्सी बरामद की गई है. घटना जिले के थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव तरैची की है.
अलीगढ़ साधु हत्याकांड: चोरी के आरोपों से परेशान नाती ने कर दी बाबा की हत्या
यूपी के अलीगढ़ में पांच दिन पहले हुए साधु हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतक के नाती को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक साधु ने अपने नाती पर चोरी का आरोप लगाया था, जिससे गुस्साए नाती ने अपने बाबा की हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया. दरअसल, आपको बता दें कि 5 अगस्त को थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के अंतर्गत तरैची गांव के समीप खेत में बने एक आश्रम में 75 वर्षीय वृद्ध साधु टेकचंद का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर सोमवार को मृतक के आरोपी नाती राहुल को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया कि थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र में 4-5 तारीख की रात रिटायर्ड लाइनमैन की हत्या कर दी गई थी. उसमें मुकदमा लिखकर विवेचना की गई. इसमें एसएचओ पालीमुकीमपुर द्वारा अच्छा कार्य करते हुए आरोपी राहुल, जो मृतक का नाती है, उसे छर्रा अतरौली मोड़ से गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके बाबा रोजाना चोरी करने का इल्जाम उस पर लगाया करते थे. दो-तीन दिन पहले भी तकरीबन 6 हजार रुपये की चोरी का इल्जाम लगाया था. उस रात को जब ये अपने बाबा के पास पहुंचा, तो बाबा ने फिर चोरी का आरोप लगाया और कहा कि मैं तेरी पुलिस से शिकायत करूंगा. इस पर युवक को गुस्सा आ गया और उसने वहीं रखे डंडे से मारकर वृद्ध को घायल कर दिया और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी.