उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेमडेसिविर की किल्लत को CMO ऑफिस पर प्रदर्शन, AAP नेता ने डीएम को कहे अपशब्द - सीएमओ डॉक्टर बीपी सिंह कल्याणी

अलीगढ़ में रेमडिसिविर इंजेक्शन की किल्लत से परेशान लोगों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी की नेता मोनिका थापर ने रेमडिसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर डीएम को अपशब्द कहे.

अधिकारियों से उलझ गई आम आदमी पार्टी की मोनिका थापर
अधिकारियों से उलझ गई आम आदमी पार्टी की मोनिका थापर

By

Published : Apr 25, 2021, 11:40 AM IST

अलीगढ़: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में फैली अव्यवस्थाओं से मरीज और उनके तीमारदार सभी परेशान हैं. मरीजों को अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में तीमारदारों का गुस्सा फूट पड़ा. शनिवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के बाहर लोगों जमकर हंगामा किया. इस दौरान सीएमओ डॉक्टर बीपी सिंह कल्याणी और जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया.

धरने पर बैठे तीमारदार
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रेमडिसिविर इंजेक्शन देने से हाथ खड़े कर दिए. इस बात पर तीमारदार भड़क गए और सीएमओ ऑफिस में ही हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए. स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी तीमरदरों को मनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन अपनों की जान खतरे में देख तीमारदार चुप नहीं बैठे. इस दौरान आम आदमी पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष मोनिका थापर ने जिलाधिकारी को अपशब्द कह दिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-IIM और IIT से निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन ऑडिट कराएगी सरकार

जिलाधिकारी को कहे अपशब्द
अन्य तीमारदारों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी की मोनिका थापर भी अपने मरीज के लिए रेमडिसिविर इंजेक्शन लेने सीएमओ दफ्तर पहुंची थीं. रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर वहां हंगामा चल रहा था. इस बीच किसी ने जिलाधिकारी का नाम ले लिया. इस पर मोनिका आग बबूला हो गईं और उन्होंने जिलाधिकारी को अपशब्द कह डाला. सीएमओ डॉक्टर बीपी सिंह कल्याणी के सामने यह सब चलता रहा. आक्रोशित तीमारदारों के सामने सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कुछ बोल नहीं पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details