अलीगढ़: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में फैली अव्यवस्थाओं से मरीज और उनके तीमारदार सभी परेशान हैं. मरीजों को अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में तीमारदारों का गुस्सा फूट पड़ा. शनिवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के बाहर लोगों जमकर हंगामा किया. इस दौरान सीएमओ डॉक्टर बीपी सिंह कल्याणी और जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया.
धरने पर बैठे तीमारदार
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रेमडिसिविर इंजेक्शन देने से हाथ खड़े कर दिए. इस बात पर तीमारदार भड़क गए और सीएमओ ऑफिस में ही हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए. स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी तीमरदरों को मनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन अपनों की जान खतरे में देख तीमारदार चुप नहीं बैठे. इस दौरान आम आदमी पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष मोनिका थापर ने जिलाधिकारी को अपशब्द कह दिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.