उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ मर्डर केस: लापरवाही पर एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

जिले में ढाई साल की मासूम बच्ची की गुमशुदगी और हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित किया गया है. बता दें कि 28 मई को ढाई साल की मासूम घर से लापता हुई थी और 4 दिन बाद उसका शव कूड़े के ढेर में बरामद हुआ था.

फाइल फोटो.

By

Published : Jun 7, 2019, 6:53 PM IST

अलीगढ़:टप्पल में ढाई साल की मासूम बच्ची की गुमशुदगी और हत्या के मामले में लापरवाही व अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं करने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित हुए हैं. सीओ पंकज श्रीवास्तव की जांच रिपोर्ट पर थाना टप्पल में तैनात इंस्पेक्टर, 3 दरोगा और एक कॉन्स्टेबल को निलंबित किया गया है.


क्या है पूरा मामला

  • जिले में 28 मई को ढाई साल की मासूम घर से गायब हो गई थी.
  • 4 दिन बाद उसका का विक्षिप्त शव कूड़े के ढेर में बरामद हुआ था.
  • घटना के बाद बच्ची की बरामदगी के लिए सार्थक प्रयास नहीं करने पर कार्रवाई करते हुए टप्पल में तैनात इंस्पेक्टर, 3 दरोगा और एक कॉन्स्टेबल को निलंबित किया गया है.
  • निलंबित होने वालों में निरीक्षक कुशलपाल सिंह, उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक शमीम अहमद व आरक्षी राहुल यादव शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details