अलीगढ़: जिले के 11 साल के भव्य ने देश का गौरव बढ़ाया है. 11 वर्षीय भव्य गौतम ने इण्डो-नेपाल चैम्पियनशिप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नेपाल के खिलाड़ियों को परास्त कर गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया. भव्य गौतम की जीत के बाद अलीगढ़ वापस लौटने पर सासनी गेट स्थित ज्ञान गेस्ट हाउस में सम्मान किया गया. इस मौके पर तिरंगे के सम्मान में 'बच्चे हैं मैदान में' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि सांसद सतीश गौतम व राज्यमंत्री ठा. रघुराज सिंह ने पहुंचकर भव्य को शुभकामनायें दीं.
इसे भी पढ़ें- विश्व विजेता इंग्लैंड को मिली WWE चैम्पियनशिप बेल्ट, जानिए वजह
परिवार ने सहयोग से भव्य बने चैम्पियन
भव्य के पिता शैलेन्द्र टेंट का काम करते हैं. उनका बेटा भव्य गौतम कक्षा दो से ही लगन व मेहनत से ताईक्वांडो सीखने लगा था. उसकी इस अभिलाषा को भव्य गौतम के पिता शैलेन्द्र और चाचा ओउम संदीप ने पूर्ण सहयोग किया.