उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: 11 साल के भव्य ने इण्डो-नेपाल चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण - अलीगढ़ ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले भव्य ने इण्डो-नेपाल चैम्पियनशिप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नेपाल को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस अवसर पर भव्य ने कहा कि मैं ओलम्पिक में खेलना चाहता हूं.

16 साल के भव्य ने जीता स्वर्ण.

By

Published : Aug 31, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 9:10 PM IST

अलीगढ़: जिले के 11 साल के भव्य ने देश का गौरव बढ़ाया है. 11 वर्षीय भव्य गौतम ने इण्डो-नेपाल चैम्पियनशिप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नेपाल के खिलाड़ियों को परास्त कर गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया. भव्य गौतम की जीत के बाद अलीगढ़ वापस लौटने पर सासनी गेट स्थित ज्ञान गेस्ट हाउस में सम्मान किया गया. इस मौके पर तिरंगे के सम्मान में 'बच्चे हैं मैदान में' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि सांसद सतीश गौतम व राज्यमंत्री ठा. रघुराज सिंह ने पहुंचकर भव्य को शुभकामनायें दीं.

11 साल के भव्य ने जीता स्वर्ण.

इसे भी पढ़ें- विश्व विजेता इंग्लैंड को मिली WWE चैम्पियनशिप बेल्ट, जानिए वजह

परिवार ने सहयोग से भव्य बने चैम्पियन
भव्य के पिता शैलेन्द्र टेंट का काम करते हैं. उनका बेटा भव्य गौतम कक्षा दो से ही लगन व मेहनत से ताईक्वांडो सीखने लगा था. उसकी इस अभिलाषा को भव्य गौतम के पिता शैलेन्द्र और चाचा ओउम संदीप ने पूर्ण सहयोग किया.

अध्ययन के दौरान ही भव्य गौतम की प्रतियोगिता नेपाल स्थित काकसी नेशनल स्टेडियम, पोखरा में होना सुनिश्चित हुई. जिसमें हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड आदि के अलावा उत्तर प्रदेश भी शामिल था. जिनका मुकाबला नेपाल की ताईक्वांडो यूनिट के साथ 23, 24 और 25 अगस्त हो किया गया था.

इसे भी पढ़ें- वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु से प्रधानमंत्री ने की मुलाकात, मेडल पहनाकर दी शुभकामनाएं

ओलम्पिक में खेलना चाहते हैं भव्य
इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से शिवांग सिंह और इशिता मेहरोत्रा ने भी अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. आपको बताते चलें कि इससे पहले भव्य नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप और स्टेट लेवल पर भी अपना जलवा दिखाते हुए गोल्ड मेंडल हासिल किया है. भव्य का कहना है कि मैं ओलम्पिक में खेलना चाहता हूं.

Last Updated : Aug 31, 2019, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details