अलीगढ़:अलीगढ़ में साप्ताहिक दो दिनी लॉकडाउन के बाद भी तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. त्योहारों के आसपास प्रशासन के सारे जतन नाकाम साबित हो रहे हैं. हालांकि अनलॉक होने से जनता भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रख रही है, जिसके चलते अलीगढ़ में 42 पीएसी कर्मियों सहित 105 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
जेएन मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट लैब से आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 105 लोगों के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या कुल 1,601 हो गई है. वहीं अब कर 28 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. बहरहाल अच्छी खबर ये भी है कि अब तक 1,115 संक्रमित इलाज के बाद ठीक होकर अस्पतास से घर जा चुके हैं.
जिला मलेरिया अधिकारी राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में 38 वीं वाहिनी पीएसी में कोविड 19 की जांच के लिए रविवार को 600 कर्मियों का एंटीजन टेस्ट लिया गया था, जिसमें 42 जवान पॉजिटिव पाये गये. डॉ. कुलश्रेष्ठ ने पॉजिटिव पाए गए सभी जवानों को आइसोलेट करने की सलाह दी है. पॉजिटिव पाए गए सभी जवान एसिंप्टोमेटिक हैं.