आगरा: जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित सदर तहसील में रविवार रात सब रजिस्ट्रार चतुर्थ के कार्यालय से लाखों रुपये की चोरी हो गई. अज्ञात चोरों ने रजिस्ट्रार के कार्यालय के दरवाजे का शीशा तोड़ करीब 4 लाख की रकम पार कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिंक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है.
सब रजिस्ट्रार चतुर्थ के कार्यालय में हुई चोरी
मामला शाहगंज स्थित सदर तहसील का है. रविवार रात सब रजिस्ट्रार चतुर्थ संदेश चौधरी के कार्यालय से चार लाख रुपये की चोरी हो गई. जानकारी होने पर कार्यालय कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एसपी सिटी और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए हैं. पुलिस कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी चेक कर रही है.