आगरा:ताजनगरी में सोशल मीडिया पर रिवाल्वर हाथ में लेकर रील बनाने वाली महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. महिला फिल्मी गीत और डायलाॅग पर एक्टिंग कर रही है. जब रिवाल्वर रानी बनी महिला का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी उसकी छानबीन में जुट गई है. मगर, अभी तक पुलिस सिरदर्द बनी रिवाल्वर को ढूंढ नहीं पाई है. पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवक इस तरह की गलती कर चुके हैं.
सोशल मीडिया पर एक महिला ने हाथ में रिवॉल्वर लेकर एक फिल्मी गाने पर वीडियो बनाए. जिन्हें सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. जिससे महिला के दोनों वीडियो वायरल हो गए. वीडियो में म्यूजिक बज रहा है साथ में डायलाॅग भी सुनाई दे रहा है. जोकि है 'हम पिस्टल हाथ में रखते हैं न किसी के बाप से डरते हैं'. वायरल वीडियो 10 सेकेंड का है. दूसरा वीडियो महिला ने घर की छत पर खड़े होकर बनाया है. जोकि 13 सेकेंड का है और इस वीडियो में भी महिला के हाथ में रिवॉल्वर है. वही, बैकग्राउंड में डायलॉग सुनाई दे रहा है 'बंदूक भी हमारी होगी और गोली भी हमारी होगी'. जिस पर महिला एक्टिंग कर रही है.
रिवाल्वर रानी की तलाश:महिला के दोनों वीडियो सोशल मीडिया खूब ट्रैंड करने लगे है. वीडियो जिस सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड की गई हैं. वो महिला के नाम पर ही है. इस बारे में डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Watch Video, एक बाइक पर सात सवारियों संग बनाई रील, कटा 16 हजार का चालान
Watch Video: रिवॉल्वर रानी का एक और वीडियो वायरल, हम पिस्टल हाथ में रखते हैं... - Video viral with revolver in hand
आगरा में एक महिला द्वारा हाथ में पिस्टल लेकर एक्टिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
वायरल वीडियो