उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

आगरा में झोलाछाप डॉक्टर की वजह से एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है.

By

Published : Apr 26, 2021, 9:04 AM IST

इलाज के दौरान महिला की मौत
इलाज के दौरान महिला की मौत

आगरा:जनपद के कस्बा बाह के एक क्लिनिक में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने हंगामा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें :पैंटून पुलः भारी वाहनों का आवागमन जोरों पर, बड़े हादसे की आशंका


क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि बिजौली गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक गया प्रसाद शाक्य (70) वर्ष का हृदय गति रूक जाने के कारण बीते बुधवार को निधन हो गया था. उनका शव देखकर पत्नी शीला देवी की हालत बिगड़ गयी थी. परिजन शीला देवी को इलाज के लिए बाह में निजी चिकित्सक के यहां ले गये. दो दिन के इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधार न होने पर झोलाछाप चिकित्सक ने हाथ खड़े कर दिये. रविवार को परिजन महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सीएचसी केंद्र बाह अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र वर्मा ने मृतक महिला के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details