उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार - agra hindi news

आगरा पुलिस ने अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का शनिवार देर रात भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में शराब बनाने के सामान बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Sep 20, 2020, 3:01 PM IST

आगरा:विधानसभा एत्मादपुर के कस्बा एत्मादपुर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वहीं भारी मात्रा में अधबनी शराब व उपकरण बरामद किए हैं.


शनिवार देर शाम एत्मादपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नई बस्ती के समीप एक निर्माणाधीन मकान में धर्मेंद्र बघेल और बादल पुत्र छत्रपाल और भूपेंद्र उर्फ़ भूपा उर्फ छिंगा निवासी अगवार द्वारा अवैध शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है. इस सूचना पर एत्मादपुर पुलिस ने मौके से शराब पैकिंग करते और बनाते हुए एक अभियुक्त धर्मेंद्र बघेल को गिरफ्तार कर लिया. जबकि भूपेंद्र उर्फ भुपा दीवार कूंदकर भागने में सफल रहा.

पुलिस ने मौके से 8 ड्रम स्प्रिट, 12 पेटी अवैध देसी शराब, 221 लेवल फाइटर, 5700 ढ़क्कन सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420, 467, 468, 471, 60 ए/72 आबकारी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details