आगराः ताजनगरी में पानी का संकट फिर गहरा गया है. गंगाजल की आपूर्ति बंद होने से आधे से ज्यादा शहर में पेयजल आपूर्ति मंगलवार सुबह भी नहीं हुई. कोई पानी की व्यवस्था करने के लिए सुबह चार बजे जागा तो कोई एक किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाया. इसके साथ ही लोगों ने टैंकर से भी पानी मंगवाया. लोगों का कहना है कि पानी की समस्या अब रोज की बात हो गई है.
इसलिए नहीं हो रही आपूर्ति
अपर गंगा कैनाल की सफाई का काम 16 अक्टूबर से चल रहा है. इसलिए बुलन्दशहर के पालड़ा फॉल से आगरा को गंगाजल की आपूर्ति बंद है. अभी मध्य गंगा कैनाल से पालड़ा फॉल को गंगाजल नहीं मिला है. इससे पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. मंगलवार सुबह लाखों की आबादी पानी के लिए जद्दोजहद में लग गई.
सिर्फ टैंकर का सहारा
सोमवार सुबह और मंगलवार को कई जगह पानी नहीं आया. इसकी वजह से लोगों को अपने-अपने बर्तन लेकर सुबह ही टैंकर की तरफ दौड़ लगानी पड़ी. लोगों को इसके लिए पैसे भी चुकाने पड़े. पानी न आने पर सिर्फ प्राइवेट टैंकर ही लोगों का सहारा है.