आगरा : जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है. इसके बाद ईवीएम और वीवीपैट को मंडी समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि काउंटिंग होने तक कोई भी व्यापारी मंडी परिसर में कारोबार नहीं कर सकता है. इससे व्यापारियों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि इससे उनका धंधा चौपट हो रहा है.
व्यापारियों ने कहा कि कारोबार चौपट हो जाएगा
- जिले में मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट को मंडी समिति में रखा गया है.
- इससे व्यापारियों में काफी आक्रोश है.
- उनका कहना है कि उनका धंधा चौपट हो रहा है.
- व्यापारियों का कहना है कि उनके खाद्यान्न भी सड़ सकते हैं.
- प्रशासन का कहना है कि काउंटिंग होने तक आप अपने खाद्दान को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट कर लें.
- व्यापारियों ने आला अधिकारियों को भी पत्र लिखा है.
- प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से मंडी परिसर खाली करना बहुत जरुरी है.