उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: तापमान से वीवीपैट का प्रिंटर जाम, मतदाता परेशान - आगरा चुनाव न्यूज

आगरा उत्तर विधानसभा के उपचुनाव के मतदान के दौरान बूथ नंबर 203 की तीन बार वीवीपैट खराब हुई. वीवीपैट खराब होने की वजह से करीब एक घंटे मतदान बाधित रहा.

मतदान के दौरान तीन बार खराब हुई वीवीपैट.

By

Published : May 19, 2019, 10:35 PM IST

आगरा :आगरा उत्तर विधानसभा के उपचुनाव मतदान के दौरान रविवार को अधिक तापमान का असर वीवीपैट पर देखने को मिला. खंदारी स्थित होम साइंस इंस्टीट्यूट के बूथ नंबर 203 की तीन बार वीवीपैट खराब हुई.

मतदान के दौरान तीन बार खराब हुई वीवीपैट.

तापमान से वीवीपैट का प्रिंटर जाम

  • वीवीपैट खराब होने की वजह से करीब एक घंटे मतदान बाधित रहा.
  • तीसरी बार मतदान के अंतिम समय वीवीपैट का प्रिंटर खराब हो गया.
  • जिसके चलते आनन-फानन में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने वीवीपैट को बदला और कहा कि अधिक तापमान की वजह से वीवीपैट के प्रिंटर जाम होने की समस्या तीन बार आई है.

वीवीपैट ने बीप की आवाज नहीं की थी. इस वजह से उसे बदला गया. 5 से 7 मिनट मतदान करने के लिए कतार में लगना पड़ा. अब वीवीपैट बदल दी है तो मतदान किया है.

-इरफान, वोटर

होम सांइस इन्स्टीट्यूट खंदारी के बूथ नंबर 203 में तीन बार वीवीपैट बदली गई है. पहली जो वीवीपैट आई थी उसमें 380 वोट पड़े. इसके बाद दूसरी वीवीपैट में दिक्कत आई उसे बदलना पड़ा. दूसरी वीवीपैट में 87 वोट पड़े हैं. अभी सिर्फ मतदान समाप्त होने में 5 मिनट का समय रह गया. पांच और छह वोटर कतार में लगे हुए हैं. अचानक फिर वीवीपैट के प्रिंटर ने काम करना बंद कर दिया. जिस पर नई तीसरी वीवीपैट को लगाया गया है और अब उससे मतदान कराया जा रहा है.

-सतीश चंद्र बिंद, सेक्टर मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details