आगरा :आगरा उत्तर विधानसभा के उपचुनाव मतदान के दौरान रविवार को अधिक तापमान का असर वीवीपैट पर देखने को मिला. खंदारी स्थित होम साइंस इंस्टीट्यूट के बूथ नंबर 203 की तीन बार वीवीपैट खराब हुई.
तापमान से वीवीपैट का प्रिंटर जाम
- वीवीपैट खराब होने की वजह से करीब एक घंटे मतदान बाधित रहा.
- तीसरी बार मतदान के अंतिम समय वीवीपैट का प्रिंटर खराब हो गया.
- जिसके चलते आनन-फानन में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने वीवीपैट को बदला और कहा कि अधिक तापमान की वजह से वीवीपैट के प्रिंटर जाम होने की समस्या तीन बार आई है.
वीवीपैट ने बीप की आवाज नहीं की थी. इस वजह से उसे बदला गया. 5 से 7 मिनट मतदान करने के लिए कतार में लगना पड़ा. अब वीवीपैट बदल दी है तो मतदान किया है.