उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: जन्मदिन की पार्टी में तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल - Viral Video

यूपी के आगरा में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक तमंचा लहराते हुए डांस कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
वीडियो वायरल.

By

Published : Oct 8, 2020, 7:32 PM IST

आगरा:ताजनगरी में सोशल मीडिया पर तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक तंमचा लहराते हुए गाने पर मदमस्त होकर नाच रहा है. गुरुवार सुबह यह वीडियो इरादत नगर में वायरल हुआ, जो देखते ही देखते हजारों लोगों के मोबाइल पर पहुंच गया. क्षेत्र में यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

वीडियो वायरल.
मामला थाना इरादत नगर क्षेत्र के कुर्रा चित्तरपुर का है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मंगलवार रात का है.‌ कुर्रा चित्तरपुर में एक जन्मदिन पार्टी हुई थी, जिसमें आस-पास के लोग और तमाम रिश्तेदार भी शरीक हुए थे. पार्टी में डीजे भी लगाया गया था. डीजे पर युवक शराब के नशे में तमंचा लहराते हुए डीजे पर नाच रहा है.

हरकत में आई पुलिस
शराब के नशे में युवक का तमंचा लहराने का वीडियो वायरल हुआ, तो मामला पुलिस तक पहुंच गया. इरादत नगर पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर पुलिस युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. युवक की तलाश कर उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details