आगरा: जन्मदिन की पार्टी में तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल - Viral Video
यूपी के आगरा में एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक तमंचा लहराते हुए डांस कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है.
वीडियो वायरल.
आगरा:ताजनगरी में सोशल मीडिया पर तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक तंमचा लहराते हुए गाने पर मदमस्त होकर नाच रहा है. गुरुवार सुबह यह वीडियो इरादत नगर में वायरल हुआ, जो देखते ही देखते हजारों लोगों के मोबाइल पर पहुंच गया. क्षेत्र में यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
हरकत में आई पुलिस
शराब के नशे में युवक का तमंचा लहराने का वीडियो वायरल हुआ, तो मामला पुलिस तक पहुंच गया. इरादत नगर पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर पुलिस युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. युवक की तलाश कर उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.