आगरा:कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित और जिला महासचिव शाहिद के बाद रविवार देर शाम एक कांग्रेस नेता का दो वीडियो वायरल हुआ है. ये दोनों वीडियो आगरा शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू के हैं, जिनमें आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू ने कैसे पैसे के लिए एक महिला से फर्जी एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराया था. महिला खुद बयां कर रही है कि फर्जी एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए उससे किसने कहा था. दोनों वीडियो कांग्रेस के ग्रुप में भी पोस्ट किए गए हैं. इससे साफ है कि आगरा में कांग्रेस की गुटबाजी कैसे हावी है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित और महासचिव शाहिद का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था, जिसमें जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित प्रदर्शन न करने को लेकर टोरेंट पॉवर कम्पनी से पांच लाख रुपये और तीन लाख रुपये की महीनेदारी की बातचीत कर रहे हैं. शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू का वीडियो वायरल होने से पार्टी की साख को बट्टा लग रहा है. हालांकि कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू का कहना है कि, वीडियो से मेरा कोई लेना देना नहीं है.