आगराःकेंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले मंगलवार देर शाम आगरा पहुंचे. उन्होंने परिवार के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया. मीडिया से रूबरू होने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करने के पीछे सरकार कोई हाथ नहीं है. पश्चिम बंगाल और बिहार में रामनवमी पर हुए बवाल पर दोनों ही राज्य की सरकार को दोषी ठहराया. उन्होंने पश्चिम बंगाल में ममता बेनर्जी और बिहार के सीएम नीतेश कुमार की को दोषी बताया.
बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले पत्नी और अन्य परिजनों के साथ आगरा घूमने आए. सबसे पहले उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. इसके बाद आगरा किला देखने गए. ताजमहल और आगरा किला देखने के बाद रात में होटल में विश्राम करेंगे. इसके बाद अगले दिन फतेहपुर सीकरी घूमने जाएंगे, जहां पर मुगलकालीन महल, बुलंद दरवाजा के भ्रमण के साथ ही शेख सलीम चिश्ती की दरगाह भी जाएंगे.
ताजमहल की तारीफ की और फोटोग्राफी कराईःकेंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और उनके परिवार ने ताजमहल का दीदार किया. करीब-करीब डेढ घंटे का समय उन्होंने ताजमहल में बिताया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री और उनके परिजनों ने जमकर फोटाग्राफी कराई. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने ताजमहल को बेहद खूबसूरत और दुनिया का आश्चर्य बताया. कहा कि पहले भी ताजमहल देख चुके हैं. परिवार की जिद पर दोबारा घूमने आए हैं. इसके साथ ही उनकी पत्नी और बच्चों ने ताजमहल के इतिहास के बारे में जानकारी ली.