आगराः केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बुधवार शाम ताजनगरी पहुंचे. केंद्रीय मंत्री शिल्पग्राम में अल्पसंख्यक मंत्रालय की आयोजित हुनर हाट का गुरुवार सुबह उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय मंत्री बुधवार शाम को शिल्पग्राम में हुनर हाट की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने देशभर से आये दस्तकारों, शिल्पकारों और कारीगरों से उनकी स्टॉल पर जाकर मुलाकात की. उनके उत्पादों की जानकारी ली.
मीडिया से रूबरू होने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ज्ञानवापी विवाद पर कहा कि इसको लेकर न किसी को डरने की जरूरत है और न ही डराने की. कुछ लोगों की दिक्कत ये है कि भय पैदा करना उनकी पॉलिटिक्स बन गई है. भ्रम पैदा करना उनका पेशा है. कुछ विपक्ष के साथी नफरत रखकर खुद नफरत के खलनायक बनते जा रहे हैं. हम तो यही कहेंगे कि नफरत करने वालों के सीने में प्यार भर दें. हम तो वो पार्टी हैं कि पत्थर को भी मोम कर दें. वैसे मैं कहना चाहूंगा कि देश संविधान से चलता है. कोर्ट महत्वपूर्ण है, उसमें क्या टिप्पणी दूं.
मीडिया से रूबरू होने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बहुत से मदरसे पोर्टल पर नहीं हैं, जो मदरसे पोर्टल पर हैं, उन्हें ग्रांट दिया जायेगा. जो नहीं हैं उन्हें नहीं मिलेगा. वैसे हम चाहते है कि मदरसों में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं साइंस और कम्प्यूटर भी पढ़ें. हमने इस बार स्कॉलरशिप भी खूब दी है. जिसमें लड़की और लड़कियां 50-50 हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बुलडोजर बदनाम हुआ, इंक्रोचमेंट तेरे लिये. जहां अतिक्रमण है, वहां बुलडोजर चल रहा है. बुलडोजर की कार्रवाई अतिक्रमण के खिलाफ है. किसी व्यक्ति या समाज के खिलाफ नहीं है.