उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा दीवानी में अघोषित लॉकडाउन, 9 अप्रैल तक नहीं होगा सामान्य कार्य - आगरा दीवानी में कोरोना संक्रमण

उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आगरा बार एसोसिएशन ने सीमित काम करना शुरू कर दिया है. अब 5 से 9 अप्रैल तक सिर्फ चुनिंदा काम किए जाएंगे.

आगरा
आगरा

By

Published : Apr 5, 2021, 3:16 PM IST

आगराः जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर आगरा बार एसोसिएशन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. दीवानी में अब बहुत सीमित काम किया जा रहा है. इसे अघोषित लॉकडाउन के रूप में देखा जा रहा है. यह व्यवस्था 5 से 9 अप्रैल तक रहेगी. इतने दिन तक दीवानी में सामान्य कार्य बंद रहेंगे.

प्रतिदिन सैनिटाइजेशन, मास्क लगाकर प्रवेश
आगरा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कोरोनावायरस की दूसरी चेन को तोड़ने के लिए दीवानी परिसर में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए.

बैठक में लिया फैसला
मुकदमों में सुनवाई को लेकर प्रतिदिन हजारों लोग दीवानी पहुंचते हैं. दीवानी परिसर में प्रवेश करने से पहले मास्क पहनना अनिवार्य है, लेकिन इसके बावजूद भी दीवानी परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. अपने मुकदमों में सुनवाई के लिए दीवानी में आने वाले लोगों की लापरवाही देखकर आगरा बार एसोसिएशन ने बैठक कर स्वयं निर्णय लिया है, कि वह 5 से 9 अप्रैल तक दीवानी परिसर में सामान्य कार्य को अंजाम नहीं देंगे. जो जरूरी काम होंगे जैसे कि बेल कराना व अन्य जरूरी कार्य, सिर्फ वही किये जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में कोरोना की नई गाइडलाइन, 1 मरीज मिलने पर 20 मकान होंगे सील

पदाधिकारियों ने की लोगों से अपील
आगरा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दीवानी परिसर में आने वाले सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अवश्य लगाने की अपील की है. फिलहाल इस अघोषित लॉकडाउन की सूचना पदाधिकारियों ने सभी को दे दी है. इसमें आम व्यक्ति कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सामान्य कामों के लिए दीवानी ना पहुंचे. पदाधिकारियों का कहना है कि अगर कोरोना की चेन नहीं टूटी और इसमें बढ़ावा हुआ तो 9 तारीख के बाद इस व्यवस्था को बढ़ाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details