आगराः थाना नाई की मंडी क्षेत्र के अन्तर्गत जिला मुख्यालय के मेन गेट के सामने अज्ञात कार सवार ने ड्यूटी पर जा रहे लेपर्ड 112 जवानों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को एसएन असप्ताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.
अज्ञात कार सवार ने लेपर्ड 112 की बाईक में मारी टक्कर, दो सिपाही घायल - दो सिपाही घायल
आगरा जिला मुख्यालय के मेन गेट के सामने एक अज्ञात कार सवार ने लेपर्ड 112 में तैनात सिपाही को टक्कर मार दी. इसमें दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका एसएन अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज चल रहा है.
सुरेंद्र कुमार सिपाही और दिलीप सिंह होमगार्ड सेकेंड ड्यूटी में गश्त कर रहे थे. तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात कार ने जिला मुख्यालय के मेन गेट के सामने टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही नाई की मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल सिपाहियों को एसएन अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया.
सीसीटीवी फुटेज तलाश रही पुलिस
नाई की मंडी थाना प्रभारी शाह नजर अहमद ने बताया कि अज्ञात कार सवार द्वारा लेपर्ड जवानों को टक्कर मारी गई गई है, जिनका चौराहों पर लगे इंटीग्रेटेड कैमरों की मदद से पहचान की जा रही है. मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.