आगरा :जनपद आगरा में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. थाना बसई अरेला क्षेत्र के पास आगरा, बाह मार्ग पर दो कारों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों कारों में सवार करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कारों से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, थाना बसई अरेला क्षेत्र के आगरा बाह मार्ग पर धर्म कांटा के सामने आगरा की तरफ से आ रही कार में तेज रफ्तार अनियंत्रित दूसरी कार ने सामने से टक्कर मार दी. इस भीषण भिड़ंत में दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. दोनों कारों में सवार चालकों साहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कारों की खिड़कियां काटकर लोगों को बाहर निकाला.
स्विफ्ट कार में सवार घायल जितेंद्र पुत्र गोपाल उम्र करीब 59 वर्ष, राहुल पुत्र जितेंद्र उम्र करीब 24 वर्ष, मालती देवी पत्नी जितेंद्र उम्र करीब 57 वर्ष, अतुल पुत्र फुलेंद्र, कमला देवी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी सरन नगर दयालबाग थाना न्यू आगरा एवं इनोवा कार सवार चालक रविंद्र पुत्र हरि सिंह उम्र करीब 45 वर्ष निवासी जगजीत नगर शमशाबाद रोड आगरा गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस द्वारा आगरा के एसएन अस्पताल में इलाज के लिए सभी को भर्ती कराया. साथ ही परिजनों को पुलिस ने घटना की सूचना दी. क्षतिग्रस्त गाड़ियों को पुलिस ने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं एसएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती स्विफ्ट कार सवार व्यक्ति जितेंद्र पुत्र रामगोपाल, एवं इनोवा कार का चालक रविंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. बाकी अन्य घायलों का इलाज जारी है.