उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Black Fungus: मरीज की जान बचाने के लिए निकाली आंख और आधा तालू

आगरा में डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस (Black Fungus) से पीड़ित दो मरीजों की सर्जरी की. एक मरीज को बचाने के लिए उसकी आंख और आधा तालू निकालना पड़ा.

ब्लैक फंगस
ब्लैक फंगस

By

Published : Jun 5, 2021, 3:59 AM IST

आगरा:ताजनगरी के एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC) में चिकित्सकों की टीम ने ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) से पीड़ित दो मरीजों की सर्जरी की. एक मरीज की जान बचाने के लिए चिकित्सकों को सर्जरी करके मरीज की आंख और आधा तालू निकालना पड़ा है. वहीं, ब्लैक फंगस (Black Fungus) से पीड़ित एक महिला मरीज को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. एसएनएमसी में 52 मरीज भर्ती हुए. इनमें से 28 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है.


ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार को ब्लैक फंगस के दो मरीजों की सर्जरी की गई. इनमें इटावा निवासी 50 वर्षीय ब्लैंक फंगस से पीड़ित मरीज की साइनस, आंख और तालू तक ब्लैक फंगस फैल चुका था. मरीज की हालत गंभीर थी. इसलिए मरीज का करीब दो घंटे ऑपरेशन चला. इसमें मरीज की दाएं तरफ की आंख, उसके नीचे की हड्डी और आधा तालू निकालना पड़ा. इसके अलावा दूसरे मरीज की नाक के रास्ते दूरबीन विधि से सर्जरी करके साइनस से ब्लैक फंगस निकाला गया.

पढ़ें:कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को रखनी चाहिए ये सावधानियां

पहला मरीज डिस्चार्ज

ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि 14 दिन पहले धौलपुर निवासी महिला मरीज की सर्जरी करके एक आंख निकाली थी. सर्जरी के बाद महिला मरीज एसएन में भर्ती थी. मरीज का इलाज चला. शुक्रवार को मरीज के ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details