आगरा :थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत चित्रपुरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि चकरोड को लेकर दबंग विपक्षियों से विवाद चल रहा था.
Agra Double Murder : दिनदहाड़े दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या - आगरा डबल मर्डर
आगरा में दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि पीड़ित परिवार का दबंग विपक्षियों से चकरोड को लेकर विवाद चल रहा था.
Agra Double Murder
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व में भी झगड़ा हो चुका था. आज जब दोनों भाई खेत पर जा रहे थे तो आरोपियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. झगड़े और फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.