आगरा :थाना हरीपर्वत के फ्रीगंज क्षेत्र स्थित रामादेवी अपार्टमेंट में हुए बुजुर्ग किशन गोपाल अग्रवाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने महिला सहित एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मृतक किशन गोपाल अग्रवाल की हत्या दम घुटने से हुई थी. वहीं पुलिस इस हत्या में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
थाना हरीपर्वत क्षेत्र में बीते 13 अप्रैल को भाजपा नेत्री अलका अग्रवाल के 70 वर्षीय भाई किशन गोपाल अग्रवाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. पुलिस के अनुसार, किशन गोपाल अग्रवाल शादी करना चाहते थे, जिसके लिए वह कई लोगों के संपर्क में थे. उन्ही में से एक करीबी बिल्लू ओर उसके साथियों ने किशन गोपाल अग्रवाल की हत्या की साजिश रची थी.
पूछताछ में हुआ खुलासा
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि मृतक किशन गोपाल अग्रवाल को अपने जाल में फंसाने के लिए आरोपियों ने एक महिला की सहायता ली थी. 12 अप्रैल की रात को सभी आरोपी योजना के अनुसार एसयूवी 300 कार से टूंडला से चल कर आगरा पहुंचे थे. सुबह होते ही सभी आरोपी महिला सहित मृतक किशन अग्रवाल के फ्लैट में दाखिल हुए. जहां आरोपी महिला नीलम ओर किशन गोपाल अग्रवाल को एक कमरे में भेज बाहर से लॉक कर दिया गया.