उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-नोएडा एक्सप्रेसवे पर लूट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार - agra police

आगरा पुलिस ने शनिवार को आगरा-नोएडा एक्सप्रेस वे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लुटेरों पर आगरा के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत हैं. पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

दो शातिर गिरफ्तार
दो शातिर गिरफ्तार

By

Published : Oct 17, 2020, 9:10 PM IST

आगरा: जिले की पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आगरा-नोएडा एक्सप्रेसवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधी आगरा पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने दोनों लुटेरों को जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक थाना खंदौली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि दो लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े है.

बता दें कि 21 अगस्त को थाना खंदौली में सुमेर सिंह निवासी राहुल गार्डन थाना लोनी जनपद गाजियाबाद ने टाटा सफारी गाड़ी लूटने का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने उक्त मुकदमे में फरार चल रहे राहुल तोमर, शिवम उर्फ शिवा निवासी पीली पोखर आगरा को शहीद पेट्रोल पंप के सामने से गिरफ्तार किया गया है. दोनों लुटेरों से 15000 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details