उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ट्रिपल मर्डर के वादी का भाई लापता, परिजनों ने पूर्व फौजी पर जताया शक - आगरा समाचार

आगरा में थाना एत्माद्दौला के गुलाब नगर में बीते दिनों हुए ट्रिपल मर्डर केस के वादी का भाई रहस्यमय ढंग से गायब हो गया है. पीड़ित परिजनों ने एक व्यक्ति पर शक जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस लापता की तलाश में जुटी हुई है.

थाना एत्माउद्दौला.
थाना एत्माउद्दौला.

By

Published : Oct 16, 2020, 12:35 PM IST

आगरा:एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के गुलाब नगर में बीते दिनों हुए ट्रिपल मर्डर केस के वादी भूरी सिंह का भाई रनवीर सिंह (40 वर्ष) रहस्यमय ढंग से गायब हो गया. मामले में परिजनों ने एक व्यक्ति पर शक जाहिर किया है. पुलिस ने तहरीर पर नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मामले में लापता की तलाश की जा रही है.

भयावह थी ट्रिपल मर्डर की घटना
बीते दिनों नगला किशनलाल इलाके में पति, पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने उनके हाथ-पांव बांध कर जला तक दिया था. घटना भयावह होने के कारण एडीजी, आईजी, एसएसपी और एसपी भी मौके पर पहुंचे थे. घटना की जांच-पड़ताल कर मामले का जल्द ही खुलासा हुआ था. हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था. घटना में एक रिटायर्ड फौजी नर सिंह पाल का नाम भी आया था, जिसने मृतक युवक की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये लिए थे. जब नौकरी नहीं लगी तो रुपये उससे मांगे जा रहे थे.

सब्जी लेकर नहीं लौटा घर
परिजनों का कहना है कि बीते 13 अक्टूबर को रनवीर खंदौली सब्जी लेने के लिए गया था, लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं आया. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. परिजनों का यह भी कहना है कि उन पर लगातार समझौते का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में उनके भाई का गायब होना चिंताजनक है. घटना के संबंध में वादी ने जब भाई के गायब होने की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने धारा-364 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित परिवार ने नर सिंह पाल पर वादी के भाई को गायब करने का शक जताया है. पुलिस फिलहाल रनवीर की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details