आगरा: जिले में लंबे समय से बिना परमिट बसों द्वारा सवारियां ले जाने की शिकायतों को संज्ञान में लिया गया है. अब यातायात पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कमर कस ली है. एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार ने नेशनल हाइवे 2 पर अवैध बसों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. कई बसों के खिलाफ कार्रवाई की जी रही है.
आगरा: अवैध रूप से संचालित बसों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का अभियान - एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश के आगरा के नेशनल हाइवे 2 पर एमपी और राजस्थान रोडवेज बसों के साथ बिना परमिट की बसें चलती रहती हैं. बिना परमिट के ये बसें सवारियां ले जाकर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाती है. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस अब अभियान चला रही है.
बिना परमिट के चल रही बसों को लेकर पुलिस का अभियान.
बिना परमिट के चलाते हैं बसें
- जिले के नेशनल हाइवे 2 पर एमपी और राजस्थान रोडवेज के साथ बिना परमिट की बसें चलती हैं.
- बिना परमिट की ये बसें सवारियां ले जाकर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाती हैं.
- ये बसे अवैध रूप से जगह-जगह स्टैंड बनाकर सवारियां भर्ती हैं.
- कहीं भी स्टैंड बनाने की वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं.
- एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार ने यातायात पुलिस और थाना न्यू आगरा पुलिस के साथ मिलकर ऐसी बसों के खिलाफ अभियान चलाया है.
- एसपी ने सुल्तानगंज पुलिया ,वाटरवर्क्स चौराहा, रामबाग आदि जगहों पर इन बसों की चेकिंग की.
- गलत तरह से चल रही बसों के खिलाफ चालान और सीज की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-PFI के सदस्यों की तलाश में जुटी आगरा पुलिस, रिश्तेदारों के यहां शरण लेने का मिला इनपुट