आगरा:सर्दियां शुरू होते ही लोगों की अलमारियों से गरम कपड़े निकलने शुरू हो जाते है. वहीं, ताजनगरी आगरा में तिब्बती दुकानदारों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. कोरोना की वजह से पिछले 2 साल से तिब्बत मार्केट नहीं लग पाया था, लेकिन इस कोरोना के मामले कम होने की वजह से आगरा के बिजलीघर स्थित रामलीला मैदान में तिब्बती दुकान लगने से लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई.
तिब्बती दुकानदारों ने बताया कि पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से वे यहां दुकान नहीं लगा पाएं. इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ, लेकिन इस साल दुकान लगने से वे काफी खुश हैं.
55 साल पुराना है तिब्बत मार्केट का इतिहास
तिब्बत मार्केट का इतिहास 55 साल से से भी ज्यादा पुराना है. पहली बार साल 1964 में अंबेडकर पार्क के पास तिब्बती लोगों ने दुकानें लगाई थी. तब एक्का दुक्का ही दुकानें लगती थी, लेकिन धीरे-धीरे दुकानें बढ़ती चली गई. यहां लोगों का प्यार दुकानदारों को मिलता गया और आज के समय में तकरीबन यहां 36 दुकाने हर साल लगती हैं.