आगरा :ताजमहल के आसपास यलो जोन के बाहर जाम न लगे और ताज का दीदार करने आने वाले पर्यटक परेशान न हों, ताजगंज और आसपास के लोग शवयात्रा लेकर आसानी से जा सकें, इसके लिए खास रणनीति तैयार की गई है. आगरा पुलिस, ताज सुरक्षा पुलिस और मेट्रो अधिकारियों की इस प्लानिंग के तहत ताजगंज में अब पुरानी मंडी चौराहा से आगे ताज पूर्वी गेट तक रास्ता वन-वे रहेगा. इसे नो हाॅल्टिंग जोन घोषित किया गया है. यहां वाहन कहीं पर भी खड़े नहीं होंगे.
रोजाना आते हैं हजारों पर्यटक :बीते तीन माह से ताजगंज क्षेत्र के लोगों की श्मशान घाट तक लंबा रास्ता और पर्यटकों के बीच से शवयात्रा लेकर जाने की समस्या का भी समाधान हो गया है. अब शाहजहां गेट से पहले ही तरह शवयात्रा जा सकेंगी. लोगों की काॅल पर मेट्रो प्रशासन शव वाहन भी उपलब्ध कराएगा. मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं. ताजमहल में एंट्री के पूर्वी और पश्चिमी गेट हैं. मगर, बीते तीन माह से ताजगंज क्षेत्र में जाम की समस्या से पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान थे. जाम से कारोबारी भी परेशान थे. इसके साथ ही पर्यटकों के बीच से शव यात्रा ले जाने से भी दिक्कत हो रही थी. इस पर पुलिस और प्रशासन से ताजगंज के व्यापारी और जनता ने समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई थी.
मेट्रो टनल निर्माण से शाहजहां पार्क का गेट बंद : बता दें कि, आगरा में तेजी से मेट्रो काम चल रहा है. पुरानी मंडी चौराहा स्थित शाहजहां पार्क का गेट आगरा मेट्रो की टनल के निर्माण की वजह से बंद है. इससे ताजमहल के पश्चिमी गेट जाने वाले पर्यटकों को घूम कर ताजगंज से होकर जाना पड़ रहा है. पर्यटको की भीड़ और वाहनों की वजह से पुरानी मंडी से ताजमहल के पूर्वी गेट तक जाम के हालात बन रहे थे. इसके साथ ही शाहगंज पार्क का गेट बंद होने से ताजगंज और उसके आसपास क्षेत्र के लोगों को शवयात्रा यमुना किनारे स्थित ताजगंज श्मशान घाट तक ले जाने में परेशानी होने लगी थी, क्योंकि, गेट बंद होने से लोग ताजमहल के पश्चिमी गेट के सामने से पैदल शवयात्रा लेकर पर्यटकों के बीच से निकलते थे. लंबा चक्कर भी लगाना पड़ रहा था. इसके साथ ही पर्यटक भी परेशान होते थे.