आगरा में टेली मेडिसिन की सुविधा शुरू, सलाह के लिए 56 डॉक्टरों के मोबाइल नम्बर जारी - आगरा कोरोना वायरस समाचार
उत्तर प्रदेश के आगरा में लगातर कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के चलते सरकारी और निजी हॉस्पिटल में ओपीडी बंद हैं, जिससे आमजन परेशान हैं. इसलिए जिले में स्वास्थ्य विभाग ने टेली मेडिसिन की सुविधा शुरू की है.
आगरा में टेली मेडिसिन की सुविधा शुरू
आगरा:जिले में कोरोना के कहर और लॉकडाउन के चलते हॉस्पिटल बंद हैं. गंभीर मरीजों को न परामर्श मिल रहा और न ही उपचार मिल रहा है. जनता परेशान हैं. दो गंभीर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिलने से मौत भी हो चुकी है. अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना महामारी और लॉकडाउन में जनमानस को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देने के लिए टेली मेडिसिन की सुविधा शुरू की गई है.
टेली मेडिसिन सुविधा की समय सारणी
- शाम छह बजे से सुबह आठ बजे तक.
- सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक.
- दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक.