आगरा:जनपद के पिनाहट क्षेत्र के पास मध्य प्रदेश की सीमा पर चंबल नदी में मगरमच्छ ने कई लोगों को शिकार बना चुका है. मगरमच्छ होने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
दरअसल 2 मई को अनिल पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 12 वर्ष निवासी गांव उसैथ थाना महुआ जिला मुरैना मध्य प्रदेश गांव में रविवार की शाम पानी लेने के लिए सैथ घाट पर पानी भरने के लिए गया था. इसी दौरान चंबल नदी से एक मगरमच्छ अचानक उस पर हमला कर दिया और उसे खींच नदी में ले गया. तभी दूसरे किशोर ने घटना को लेकर चीखना चिल्लाना शुरू किया और ग्रामीणों को बताया, जिसके बाद ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर नदी के पास पहुंचे और किशोर को मगरमच्छ से छुड़ाया. इस हमले में 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई.