उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: किशोरी की नहीं हुई थी हत्या, सीसीटीवी में मिले सबूत - teenager commits suicide

आगरा में बीते दिन एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात सामने आई है.

घटना की जांच करने पहुंची पुलिस.
घटना की जांच करने पहुंची पुलिस.

By

Published : Oct 11, 2020, 8:31 AM IST

आगरा: न्यू आगरा थाना के नगला पदी में शुक्रवार रात एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला था. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत की वजह गले में फंदा डाल कर लटकने से हुई है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने पड़ोसी युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस पड़ोसी युवक और परिजनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.


यह था मामला

न्यू आगरा क्षाना क्षेत्र के नगला पदी निवासी रघुवीर सिंह की नाबालिग बेटी का शव कमरे में मिला था. परिवार की सूचना पर देर रात पुलिस पहुंची थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. जिसकी रिपोर्ट में किशोरी की मौत फांसी लगाने से होने की जानकारी है.

घटना के बाद एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने मकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जिसमें पड़ोसी श्याम शुक्रवार रात किशोरी के घर आता नजर आ रहा है. वह मृतका के भाई के आने से पहले वापस चला जाता है. इसके बाद भाई उसके पीछे गया. पड़ोसी युवक बाद में दो बार घर आया और मोहल्ले में चला गया. फुटेज में साफ दिख रहा है कि शुक्रवार रात साढ़े सात बजे किशोरी की मां और भाई निकलकर जाते हैं. बाद में रात साढ़े नौ बजे श्याम के परिवार की महिलाएं किशोरी के घर आती हैं. फिर रात करीब 11:30 बजे किशोरी के पिता और रिश्तेदार आते हैं. वह रोने लगते हैं. बाद में किशोरी को परिजन अस्पताल लेकर जाते हैं. यह सब फुटेज में देखा गया है.

परिजनों से भी पूछताछ

सीओ हरिपर्वत सौरभ दीक्षित ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत का कारण फांसी लगना पाया गया है. इससे किशोरी के आत्महत्या करने की आशंका है. यह भी संभावना है कि परिजनों ने उसे फंदे से उतारा होगा. मगर पुलिस को नहीं बताया. इस कारण हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पड़ोसी युवक श्याम से पूछताछ की जा रही है. वहीं परिवार के लोगों से भी बात की जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details