उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेट मैच में शिक्षक एकादश ने पत्रकार एकादश को हराया - teacher xi won the title by defeating journalist

आगरा के पिनाहट ब्लॉक स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर ब्राइट ब्यूचर क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. यह मैच शिक्षक एकादश और पत्रकार एकादश के मध्य खेला गया. मैच का उद्धघाटन मुख्य अथिति एसओ पिनाहट अमित कुमार और समाजसेवी देवानंद परिहार ने फीता काटकर किया.

एसओ पिनाहट अमित कुमार और समाजसेवी देवानंद परिहार ने फीता काटा
एसओ पिनाहट अमित कुमार और समाजसेवी देवानंद परिहार ने फीता काटा

By

Published : Feb 8, 2021, 12:05 PM IST

आगरा : जिले के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के पुरा ग्राउंड पर ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट क्लब ने रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया. इस दौरान पत्रकार और शिक्षकों के बीच क्रिकेट मैच का खेला गया. जिसमें शिक्षकों की टीम ने पत्रकारों की टीम को हराकर जीत दर्ज की. इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

मैच का उद्धघाटन एसओ पिनाहट अमित कुमार और समाजसेवी देवानंद परिहार ने फीता काटकर किया. मुख्य अथितिओं का आयोजक योगेंद्र परिहार और भूरा परिहार ने साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्य अथिति एसओ पिनाहट अमित कुमार ने दोनों टीम का परिचय प्राप्त किया. साथ ही कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन समय-समय पर होने चाहिए.

55 रनों से शिक्षक एकदश ने जीता मैच

मैच के दौरान पत्रकार एकादश के कप्तान मोनू समाधिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी शिक्षक एकादश की टीम ने 12 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 125 रन बनाये. इसमें गौरव पाराशर ने 59 रन बनाए. वहीं पत्रकार एकादश की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते इंद्रेश तोमर ने 5 विकेट लिए. उधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम मात्र 70 रन पर ऑलआउट हो गयी.

काफी संख्या में दर्शक रहे मौजूद

शिक्षक एकादश की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए शनि सिकरवार ने 3 विकेट लिए. गौरव पाराशर को शानदार 59 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस दौरान मुख्य अथिति एसओ पिनाहट अमित कुमार और देवानंद परिहार के साथ प्रमोद परिहार ने विजेता टीम के कप्तान योगेंद्र परिहार को ट्रॉफी प्रदान की. मैच के दौरान एंपायर का दायित्व भूरा परिहार और बबलू परिहार ने संभाला. इस दौरान काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details