आगरा : मंगलवार शाम को शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर अंतिम प्रस्तुति फैशन शो की हुई. आईआईएफटी के फैशन शो में दिल्ली से आई मॉडलों ने आकर्षक परिधानों को पहनकर लोगों का मन मोह लिया.
ताज महोत्सव में परंपरा थीम पर मॉडलों ने रैंप पर बिखेरे जलवे
ताज महोत्सव कला, संस्कृति, व्यंजन और हस्तशिल्प का अनूठा संगम है. समिति के सचिव उपनिदेशक पर्यटन अमित के अनुसार वर्ष 1992 में शुरू हुआ महोत्सव का 28वां आयोजन हो रहा है. देश की संस्कृति, शिल्प, कला एवं व्यंजन के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देना इसका उद्देश्य है.
आठ राउंड तक चला फैशन शो
- पहले राउंड में मराठा सीक्वेंस
- दूसरे राउंड में फ्लोरेंटीना ब्लासम सीक्वेंस
- तीसरे राउंड में इप्शिता सीक्वेंस
- चौथे राउंड में अरेबियन नाइट सीक्वेंस
- पाचवें राउंड में एथनिक ब्यूटी सीक्वेंस
- छठवें राउंड में डैजलिंग जिम्मीज सीक्वेंस
- सातवें राउंड में रियल आब्सेशन सीक्वेंस
- और आठवें राउंड में ब्लैक बर्ड सीक्वेंस
मॉडलों नेपरिधानों से दर्शाया आतंकवाद का विरोध
अंतिम राउंड में ब्लैक बर्ल्ड सीक्वेंस के परिधानों को पहन कर मॉडल्स ने आतंकवाद का विरोध जताया. डिजाइनर्स की ओर से तैयार किए गए ब्लैक बर्ल्ड सीक्वेंस के परिधानों पर मॉडल्स रैंप पर इतराते हुये उतरे. उस दौरान वंदे मातरम का गीत बज रहा था. जब कुछ लोगों ने वंदे मातरम गीत पर रैंप करती मॉडल्स को लेकर आपत्ति जताई.
आयोजन समिति ने कहा कि ऐसा करके आयोजकों का प्रयास सिर्फ आतंकवाद का विरोध करना था. इसलिए देश भक्ति गीत को बैकग्राउंड में बजाया गया था. लोगों का विरोध सही है अब स्टूडेंट से गलती हो गई है. आगे से ध्यान दिया जायेगा.