आगरा: ताजनगरी में एसटीएफ की टीम बुधवार शाम डॉ. भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr. Bhim Rao Ambedkar University) पहुंची. इस दौरान एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में बीएएमएस की परीक्षा कॉपी बदलने के मामले में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश से पूछताछ की गई है.
BAMS की कॉपी बदलने के मामले में STF ने परीक्षा नियंत्रक से की पूछताछ - BAMS की कॉपी बदलने का मामला
आगरा में बीएएमएस की परीक्षा कॉपी बदलने के मामले में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश से पूछताछ की गई है.
आंबेडकर विश्विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से की पूछताछ
बता दें कि अब तक इस मामले में पहले ही ऑटो चालक समेत दो लोग पड़के जा चुके हैं. जबकि इस खेल का मास्टरमाइंड छात्र नेता राहुल पराशर अभी फरार है. साथ ही एसटीएफ ने विश्वविद्यालय के करीब 40 कर्मचारी रडार पर लिए हैं. एसटीएफ की कार्रवाई से विश्वविद्यालय में खलबली मच गई.