आगरा.समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को आगरा आ रहे हैं. वह सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे सैफई से सड़क मार्ग से सीधे आगरा पहुंचेंगे. पूर्व सीएम अखिलेश यादव आगरा में समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देंगे.
परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. वहीं, रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव आगरा आए. शिवपाल यादव की आगरा सेंट्रल जेल में बंद भदोही के विधायक बाहुबली विजय मिश्रा और एमएलसी कमलेश पाठक से मुलाकात के बाद राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गईं.
बता दें कि कोरोना काल में समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष और सपा नेता रईसुद्दीन और पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर का निधन हो गया था. इसके साथ ही सपा नेता मन्नू की मां का भी देहांत गया.
सपा मुखिया कल आगरा में, दिवंगत सपा नेताओं को देंगे श्रद्धांजलि यह भी पढ़ें :ब्राह्मण पर सब कर रहे राजनीति, जेल में बंद ब्राह्मण जनप्रतिनिधियों को देखने कोई नहीं आ रहा: शिवपाल
मगर, कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा नेताओं को श्रद्धांजलि देने नहीं आ सके थे. इसके चलते ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को दिवंगत सपा नेताओं को श्रद्धांजलि देने आ रहे हैं.
ताजनगरी में दो घंटे रहेंगे पूर्व सीएम
समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आगरा आगमन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इसके तहत अखिलेश यादव सुबह 10 बजे कार से सैफई से रवाना होंगे. वह सुबह करीब 11.30 बजे सपा नेता मन्नू के लाजपत कुंज खंदारी क्रॉसिंग आवास पर पहुंचेंगे.
यहां उनकी मां को श्रद्धांजलि के साथ ही परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. इसके बाद सपा के दिवंगत नेता रईसुद्दीन के परिजनों शोक संवेदना प्रकट करेंगे. फिर दोपहर 1:00 बजे पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर के आवास मांगलिक कॉलोनी विभव नगर पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगे. यहां से करीब 1.30 सैफई के लिए रवाना हो जाएंगे.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के आगरा दौरा और फिर अगले ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव की आगरा दौरे से सियासी उठा पटक तेज हो गई हैं. चर्चा है कि समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी पुराने नेताओं से संपर्क करने में जुटी है. पिछले विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी संगठन को एकजुट और मजबूत किया जा सके.